मुझको आटा पिरोना सिखा दो

11:42 AM Edit This 0 Comments »
हे मछुआरे
हे शिकारी
बारिश की हल्की बूँदों में
नदी किनारे बैठे चुपचाप
तुम बंशी में आटा पिरोते हो
भूखी और थकी-हारी मछलियाँ
जब आटा निगलने आती है
तुम्हारे छले हुए आटे में छिपा
वो काँटा भी निगल जाती हैं
मछलियों को उनकी भूख मिटाने का
तुम अक्सर झाँसा देते हो
मगर इस छल से, इस धोखे से
तुम अपनी भूख मिटाते हो
अरे शिकारी
मुझको अपनी नहीं
मछलियों की ही सही
मगर भूख मिटाना सिखा दो
अरे यार मछुआरे
मुझे आटा पिरोना सिखा दो
उस बंशी में
जिसमें
न कोई काँटा है
और न ही कोई डोर

एक अनकही बात

11:19 AM Edit This 0 Comments »
रफ्ता-रफ्ता तेरी ख़ामोशियों में डूबकर
मैंने मीलों किया तन्हा सफर रफ्ता-रफ्ता
वक्त की पहली सहर से लेकर
तक़दीर की आख़िरी शाम तलक
तुम मेरी नब्ज़ में बहते हो लहू बनकर
मेरी आँखों में किसी नूर की तरह सलामत हो
तुम मेरे साथ हो यूँ
साँसों का सिलसिला हो जैसे
सवाल यही है
कि मैं तुम्हारे क़रीब
हूँ भी कि नहीं
या सिर्फ तुम ही मुझमें समाए हो
सच्चाई यही है
कि तुम मुझमें हो
और मैं तुम में हूँ
मेरे-तुम्हारे बीच
अब कोई फासला नहीं, कोई दीवार नहीं
अब सोचता हूँ
वह बात तुमसे कह दूँ
वह ज़िक्र तुमसे करूँ
जो मैं सोचता आया हूँ कई सदियों से...........

रचयिता - मुस्तफीज़ अली ख़ान

.......एक अरसे दराज़ के बाद

10:53 AM Edit This 0 Comments »
एक अरसे दराज़ के बाद
आज तुमको देखा है
आँखों में वह चमक बाकी तो है अभी तक
मगर तुम कई रातों के जागे हुए लगते हो
सूरत वही जानी पहचानी-सी है
पर न जाने क्यों तुम अजनबी से दिखते हो
ये कई बार मेरा-तुम्हारा सामना
कहीं महज़ एक इत्तिफाक़ तो नहीं
या फिर इत्तिफाक़ बनाया गया है यूँ ही
अफसोस मगर कि नज़दीक से गुज़रकर भी
नज़र भरके नहीं देखा तुमने
दामन बचाए ख़ामोशी से लौट गये हो तुम
आज, दुःखी मन से मैं अपने घर में आया हूँ
उन फटे हुए ख़तों के पुर्ज़े
अपनी लहू बहती उँगलियों से जमा करके लाया हूँ
मन करता है उस नदी की तेज़ धारा में
इनको बहाता चलूँ
जिसके किनारे पर अक्सर
हम-तुम मिला करते थे
मन करता है उसी मक़ाम पर
ख़तों के पुर्ज़े बिछाऊँ
और उन पर सो जाऊँ
हमेशा......हमेशा के लिये.............

रचयिता - मुस्तफीज़ अली ख़ान

ख़त मेरे नाम का.........

9:56 AM Edit This 1 Comment »
आया था वह दिल तोड़ने और तोड़ गया भी
आँखों में वह दरिया का असर छोड़ गया भी।

लफ्ज़ों में कही बात नहीं उसने ज़बाँ से
ख़त लिखके मेरे नाम का इक छोड़ गया भी।

करता था रक़ीबों से मेरा ज़िक्र हमेशा
आते ही मेरे बात का रूख़ मोड़ गया भी।

मैंने मुजरिम उसे ठहरा दिया भरी महफिल में
जुर्म कुछ मान गया वह, कुछ छोड़ गया भी।

मेरी बरबादियों के इल्ज़ाम उसी के सर थे
नाम जिसका मेरे लब पे दम तोड़ गया भी।

रचयिता - मुस्तफीज़ अली ख़ान

......सुना है दूर शहर से

12:41 PM Edit This 0 Comments »
......सुना है
मेरे गाँव में
दूर शहर से
कुछ परिन्दे आये हैं
हंस के जैसे सफेद
झील-सी नीली आँखों वाले
कभी उड़ते हैं मेरे सहन के ऊपर
कभी बैठ जाते हैं नीम की शाखों पर
कभी ख़ामोश रहते हैं
शाम की तन्हाई तक
कभी उड़ने लगते हैं
सुबह के उजालों से
वह बात करते हैं
मेरे गुज़रे हुए सालों से
उनकी गर्दन में बँधे हैं
कुछ ख़ुतूत, कुछ ख़्वाब
पिछले हवालों के
शायद किसी के शहर छोड़ जाने का
वो पैग़ाम लाये हैं
......सुना है
मेरे गाँव में
दूर शहर से
कुछ परिन्दे आये हैं
रचयिता - मुस्तफीज़ अली ख़ान,

बरेली (उ०प्र०)

तेरी यादें मेरा खज़ीना

3:08 AM Edit This 0 Comments »
कभी-कभी मेरे ज़ेहन में यह कसक-सी उठती है
कभी-कभी मेरा ज़मीर मुझसे सवाल करता है
कि तुम्हारी यादों का सारा साज़ो-सामान
आज तुमको लौटा दूँ
किताब में रखे वह मोर के पँख
वह मुरझाए हुए गुलाबों की पंखुड़ियाँ
तुम्हारे क़दमों के सुपुर्द करूँ
तुम्हारे हाथों की लिखी तहरीरों से
अब कोई रिश्ता न रखूँ
मगर सोचता रहता हूँ
कि मेरे हाथ ख़ाली रह जाएँ
क्या यही मेरी मोहब्बत का हासिल है
तुम तो तुम हो
तुम्हें हर हाल में जीने का हुनर आता है
मगर मेरे पास जीने के लिये
तुम्हारी यादों की इस पोटली के सिवा
कुछ भी तो नहीं है
कुछ भी नहीं है
हाँ, शायद.........
कुछ भी नहीं।

एक पुराना रिश्ता

2:51 AM Edit This 0 Comments »
फूलों की नाज़ुकी से अब कोई रिश्ता नहीं
काँटे भी मेरी उंगलियों को अब चुभते नहीं
खुश्बू भी मुझसे क़तराके गुज़र जाती है
मगर वो लम्हात
मेरे ज़ेहन को आज भी महकाते हैं
यूँ ही राह में, कॉलेज के किसी मोड़ पर
वह क्लास छूटने की किसी होड़ में
हाथ टकराकर मेरे हाथ से
उनकी किताबों का गिर जाना
वह नाराज़गी उनकी मेरी गुस्ताख़ियों पर
मेरा शर्म से पानी-सा बिखर जाना
हाथों में जमा होती किताबों की मसरूफियत
उनके शानों पे ज़ुल्फों का बिखर जाना
हाँ, मुझे याद है वह लम्हात इस पहर भी
किताब के पन्नों में किसी ताज़ा गुलाब की सूरत
उनकी सूरत पे वह शर्मो हया
वह इख़लास का पैक़र
कुछ ही लम्हों की होती थी
टकराव की रस्साकशी
फिर किताबें थामकर चल देना तेज़ी से
पलटकर, मुस्कुराकर कह देना.....कोई बात नहीं
महक रहे हैं उसी दिन से आज तलक
मेरे हाथ, मेरा दामन और सूरत मेरी
भले ही टूट गया है मेरा वह रिश्ता
जो कभी गुलाब के फूलों से था
जो हाथ में थमी किताबों से था।

तेरी सूरत ताकता है गुलाब

8:14 PM Edit This 0 Comments »
बेरंगो बेनूर था गुलाब इससे पहले
ख़ुश्बू से भी इसका कोई वास्ता न था
तामीर भी गुलाब की ख़ूबसूरत न थी
हमने देखा है इसे
किताब के पन्नों में मुरझाया हुआ
दम टूटा हुआ, जिस्म बिखरा हुआ
मुझको याद है मेरे घर के आँगन में
एक बार तुमने गुलाब तोड़ा था
काँटा लगने से ख़ून के चंद क़तरे
तुम्हारी उँगलियों से टपककर
गुलाब पर बिखरे थे
शायद वही रंग तो गुलाबों में नज़र आता है
तु्म्हारे लहू की ख़ुश्बू गुलाबों में बसी है
शायद इसीलिये
तुम्हारी सूरत से मिलती है
गुलाब की सूरत।