सुकरात जैसी सीरत

1:34 PM Edit This 0 Comments »
ज़िन्दगी मेरी तेरी हयात से मिलती है।
ये हक़ीक़त मुझे उस रात से मिलती है।

ज़हर पिलाती है हुक़ूमत जाम की सूरत
हमारी सीरत सुकरात से मिलती है।

ग़ुरबत के घिरौंदों में सिसकती-सी ज़िन्दगी
टपकते घरों में बरसात से मिलती है।

भूखे रहकर भूखों की तलाश रहती है
ये फक़ीरियत मुझको तेरी ज़ात से मिलती है।

राशन की क़तारों में जूझती है ज़िन्दगी
ये हक़ीक़त थालियों के हालात से मिलती है।

रचयिता - मुस्तफीज़ अली ख़ान
रिपोर्टर - स्टार न्यूज़, बरेली
तारीख़ - ३० अगस्त २०१०
मोबाइल - 09897531980, 09457372960

लड़की शहर की थी

2:53 PM Edit This 0 Comments »
जिसे ता उम्र सोचा वो लड़की शहर की थी
उसने छोड़ा जिस जगह वो धूप दोपहर की थी।

मुझको तसल्ली देती रही वक्ते रुख़सती पर
पर्चा दवा का हाथ में, शीशी ज़हर की थी।

अरमाने इश्क मुझको ले आया था कहाँ
न पता था शाम का, न ख़बर सहर की थी।

थक-हारके दरख्त के नीचे मैं आ गया
हालात की नवाज़िश और गर्द सफर की थी।

नर्म लहज़ा, दाईमी तबस्सुम और प्यार भरी बातें
उसमें सारी क़ैफियत अता तेरे असर की थी।


रचयिता - मुस्तफीज़ अली ख़ान, बरेली (उ०प्र०)

क़द के बराबर क़फ़न

1:44 PM Edit This 0 Comments »
सोई आँखों में मेरी याद जगाकर रखना
आँख तर रखना मगर सबसे छुपाकर रखना

यूँ बदगुमान हुआ दिल मेरे सीने से निकलकर
मेरे सीने में धड़कता हुआ कोई पत्थर रखना

यादे गर्दिश को समेटे हुए चलना लेकिन
दिल में सहमी हुई आहों का समन्दर रखना

मैंने उसको नहीं देखा है, न उसने मुझे
गर मिले दुनिया कहीं अक्स बनाकर रखना

तन ढको उनका जो ज़िन्दा हैं, बेलिबास भी हैं
तुम क़फ़न मेंरा मेरे क़द के बराबर रखना

आना है अगर लौटकर, तो लौट आओ मगर
अब मेरे बीच से हद एक बनाकर रखना


रचयिता - मुस्तफीज़ अली ख़ान, बरेली (उ०प्र०)

तेरे दर्शन

1:23 PM Edit This 0 Comments »
ओ मेरे नयनों के सुनहरे दर्पण
हर पल मैं चाहूँ बस तेरे दर्शन

आकाश काला वो काली घटाएँ
चुराया है तेरे नयनों से अँजन

था सूर्य तो कई शतकों से
प्रकाश पाया किए तेरे दर्शन

झाँका बादलों से जब चन्द्रमा ने
हुआ तेरा रोगी देखके तन-मन

पुष्प कमल के खिलके नदी में
देखके डोले हैं तेरा रंजन

था विनोद प्रिय ये जीवन मेरा
आप न आये, दिल सूना आँगन

होती न दीपक में ऐसी ज्योति
होते यदि न तुम मेरे साजन

रचयिता - मुस्तफीज़ अली ख़ान, बरेली (उ०प्र०)

मेरा घर - मेरी मोहब्बत

12:44 PM Edit This 0 Comments »
मैं जिस घर में रहता हूँ
उसके आस-पास कोई मकान नहीं
सब दीवारें भी गायब हैं
और ऊपर कोई छत भी नहीं
इसके चारों ओर कोई पर्दा नहीं
मैं हूँ और मेरी तन्हाई है
कोई मेहमान मिलने नहीं आता है
और न ही आता है कोई रिश्तेदार भी
चिड़ियाँ भी इस ओर से ज़रा बचके गुज़रती हैं
सूरज भी इधर से ज़रा कतराके निकलता है
रात को चाँद भी बीमार-सा दिखता है
मेरे आँगन के दायरे में जितने सितारे हैं
न टिमटिमाते हैं, न झिलमिलाते हैं
सब कुछ तन्हा-सा है, गुम-सा है
मगर जब कभी तुम्हारी याद
मेरे आँगन में बिखर जाती है
बादल घुमड़के सब जमा हो जाते हैं
और छत बनकर मेरी घर को घेर लेते हैं
फूल मुस्कुराकर झूमने लगते हैं
हवाएं, दीवार बनकर मेरे घर का पर्दा करती हैं
और चिड़िया इस दीवार पे चहचहाने लगती हैं
ज़मीन पर सूरज की पहली किरन
मेरे आँगन को सलाम करने आती है
चाँद में बैठी बूढ़ी नानी मुझको बुलाने लगती है
तारे सब आँख-मिचौली करते मेरे आँगन में उतर जाते हैं
क्योंकि मैंने इस घर का नाम मोहब्बत रखा है

रचयिता - मुस्तफीज़ अली खान
ज़िला - बरेली
रिपोर्टर - ईटीवी, उत्तर प्रदेश

मुझको आटा पिरोना सिखा दो

11:42 AM Edit This 0 Comments »
हे मछुआरे
हे शिकारी
बारिश की हल्की बूँदों में
नदी किनारे बैठे चुपचाप
तुम बंशी में आटा पिरोते हो
भूखी और थकी-हारी मछलियाँ
जब आटा निगलने आती है
तुम्हारे छले हुए आटे में छिपा
वो काँटा भी निगल जाती हैं
मछलियों को उनकी भूख मिटाने का
तुम अक्सर झाँसा देते हो
मगर इस छल से, इस धोखे से
तुम अपनी भूख मिटाते हो
अरे शिकारी
मुझको अपनी नहीं
मछलियों की ही सही
मगर भूख मिटाना सिखा दो
अरे यार मछुआरे
मुझे आटा पिरोना सिखा दो
उस बंशी में
जिसमें
न कोई काँटा है
और न ही कोई डोर

एक अनकही बात

11:19 AM Edit This 0 Comments »
रफ्ता-रफ्ता तेरी ख़ामोशियों में डूबकर
मैंने मीलों किया तन्हा सफर रफ्ता-रफ्ता
वक्त की पहली सहर से लेकर
तक़दीर की आख़िरी शाम तलक
तुम मेरी नब्ज़ में बहते हो लहू बनकर
मेरी आँखों में किसी नूर की तरह सलामत हो
तुम मेरे साथ हो यूँ
साँसों का सिलसिला हो जैसे
सवाल यही है
कि मैं तुम्हारे क़रीब
हूँ भी कि नहीं
या सिर्फ तुम ही मुझमें समाए हो
सच्चाई यही है
कि तुम मुझमें हो
और मैं तुम में हूँ
मेरे-तुम्हारे बीच
अब कोई फासला नहीं, कोई दीवार नहीं
अब सोचता हूँ
वह बात तुमसे कह दूँ
वह ज़िक्र तुमसे करूँ
जो मैं सोचता आया हूँ कई सदियों से...........

रचयिता - मुस्तफीज़ अली ख़ान